लातेहार(Latehar) की मनिका ( Manika )विधानसभा सीट से हरिकृष्ण सिंह (Harikrishna Singh) बीजेपी के उम्मीदवार हैं। 2009 और 2014 के विधानसभा चुनाव में जीत दर्ज करने वाले पूर्व विधायक हरिकृष्ण सिंह (Harikrishna Singh)इस बार मैदान में है... हालांकि 2019 के चुनाव में उनका टिकट काट दिया गया था. इसके बाद भी उन्होंने बीजेपी (BJP) नहीं छोड़ी और लगातार पार्टी से जुड़े रहे. ।उनका मुकाबला कांग्रेस के रामचंद्र सिंह (Ramchandra Singh) से है। बीजेपी(BJP) प्रत्याशी हरिकृष्ण सिंह (Harikrishna Singh) ने पिछली हेमंत सरकार पर जमकर निशाना साधा..और भ्रष्टाचार के आरोप लगाए...हरिकृष्ण सिंह (Harikrishna Singh) ने वनइंडिया से खास बातचीत में तमाम मुद्दों पर खुलकर राय रखी।
#JharkhandElection2024 #JharkhandElection#HemantSoren#BJP#JMM#Congress#KalpanaSoren
~CO.360~ED.108~HT.334~